आरपीएफ और जीआरपी की तरफ से मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली तकरीबन सभी लंबी दूरी की ट्रेनों में अभी सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही छिनतई और चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिरों पर भी नकेल कसा जा रहा है। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि 15909 अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन में एक यात्री का मोबाइल और पैसा चोरी हो गया है।
मौजूद यात्रियों ने एक महिला और नाबालिग बच्ची के पास से चोरी के समान पकड़ा। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में लेकर थाना ले गई। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक उनके पास से 5000 रुपया और दो चोरी का मोबाइल बरामद हुआ है। गिरफ्तार महिला आसनसोल की 30 वर्षीय नेहा पासी बताई जा रही है वही दूसरी किशोरी है।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार दोनों महिलाएं रिश्ते में चाची और भतीजी लगतीं हैं। दोनों मूल रूप से आसनसोल की रहने वाली है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि शातिर तरीके से चोरी की घटना को अंजाम देते थे। साथ में बच्ची होती थी इस वजह से उनपर जल्दी किसी को शक नहीं होता था। इसका फायदा उठाकर दोनों किसी भी यात्री का सामान चुरा कर निकल जाते थे।
मामले को लेकर मुजफ्फरपुर आरपीएफ प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार यादव का कहना है कि अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन से दो महिला चोर को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक नाबालिग है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।