भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी को आठ विकेट पर 270 रन पर घोषित कर शनिवार को भारत को जीत के लिए 444 रन का विशाल लक्ष्य दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 173 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की थी। ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरूआत चार विकेट पर 123 रन करने के बाद चौथे दिन लंच के एक घंटे बाद पारी घोषित करने से पहले 147 रन जोड़े। एलेक्स कैरी ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष स्कोरर रहे। उन्होंने नाबाद 66 रन की पारी खेली। भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने तीन जबकि मोह्रम्मद शमी और उमेश यादव ने दो-दो विकेट लिए।

भारत ने दिन के शुरूआती सत्र में मार्नस लाबुशेन और कैमरन ग्रीन के विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया के छह विकेट 167 रन पर गिर गए थे, लेकिन कैरी ने 105 गेंद पर नाबाद 66 रन की पारी खेलते हुए स्टार्क के साथ 93 रन की साझेदारी की। स्टार्क ने 57 गेंद पर 41 रन बनाये जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 270/8 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित की। भारत को ये खिताबी मुकाबला जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 444 रनों का लक्ष्य दिया है।

nps-builders

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD