मुजफ्फरपुर: धनतेरस के दिन जहां लोग खरीदारी करते हैं और मां लक्ष्मी के स्वागत की तैयारी करते हैं, वहीं एक पति-पत्नी के लिए यह दिन बेहद मुश्किल बन गया। इस दंपती ने लगभग 13,000 रुपये का सामान खरीदा, जिसमें राशन और घर की कई जरूरी चीजें शामिल थीं, लेकिन उन्हें घर जाने के बजाय थाने का रुख करना पड़ा।
यह घटना मुजफ्फरपुर के गोला रोड की है। महिला, निर्मला देवी, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की निवासी हैं, अपने पति के साथ दिवाली और छठ के लिए सामान खरीदने आई थीं। दोनों पिछले नौ महीनों से मुजफ्फरपुर के गोबर्शाही चौक पर किराए के मकान में रह रहे हैं। महिला का पति शहर में गोलगप्पा का ठेला लगाता है।
निर्मला देवी ने बताया कि उन्होंने अपना सामान एक ऑटो में रखा और फिर मिर्च पाउडर खरीदने गईं। इस दौरान ऑटो चालक ने उनके पति से कहा कि उन्हें बुलाकर लाएं। जब उनके पति वापस लौटे, तो ऑटो चालक वहां से गायब हो चुका था। इसके बाद दोनों पति-पत्नी ने आस-पास के लोगों से मदद मांगी और फिर थाने जाकर पुलिस को अपनी समस्या बताई।
नगर अपर थाना अध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि महिला ने थाने में आवेदन दिया है कि ऑटो चालक ने धोखाधड़ी की है। पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और ऑटो चालक की खोज में जुट गई है।