बीआरएबीयू में पढ़ने वाले छात्र अपना टेबुलेशन रजिस्टर खुद देख सकेंगे। बिहार विवि के रजिस्ट्रार प्रो. संजय कुमार ने बताया कि कुलपति प्रो. शैलेंद्र चतुर्वेदी के निर्देश के बाद बिहार विवि में पूरी तरह ऑटोमेशन किया जा रहा है। जिन छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग हो जाता था, उन्हें पता नहीं चलता था कि किस कारण से रिजल्ट पेंडिंग हुआ या मार्क्सशीट में नंबर क्यों नहीं चढ़ा। अब छात्रों को दाखिले के समय ही एक कोड दिया जायेगा। उसी कोड से वह बीआरएबीयू के पोर्टल पर लागिंग कर रिजल्ट के बारे में पूरी जानकारी ले सकेंगे। अगर वह कॉपी भी देखना चाहेंगे तो वह भी पोर्टल पर ही देख सकेंगे। शिक्षकों और कर्मचारियों का डाटा भी ऑनलाइन किया जायेगा।

रजिस्ट्रार ने बताया कि ऑनलाइन पोर्टल पर शिक्षकों और कर्मचारियों का पूरा डाटा भी रहेगा। इस डाटा में उनकी नियुक्ति की तारीख, प्रमोशन की तारीख, शिक्षक हैं तो उनके विषय, उनके रिसर्च पेपर की भी जानकारी रहेगी। वेतन मिलने के बाद शिक्षकों और कर्मचारियों को पता चल सकेगा कि उनके खाते में कितना पैसा आया और कितना इनकम टैक्स कट गया।

यह पहले नहीं होता था। रजिस्ट्रार ने बताया कि कई कॉलेज अभी डाटा नहीं भेज रहे हैं, उन्हें सभी शिक्षकों और कर्मचारियों का डाटा भेजने का निर्देश दिया गया है।

किस कालेज में कौन सी पढ़ाई यह भी रहेगा पोर्टल पर रजिस्ट्रार ने बताया कि विवि के पोर्टल पर किस कॉलेज में कौन से विषय की पढ़ाई होती है और कौन से विषय की मान्यता है, इसकी जानकारी भी रहेगी। कई बार ऐसी घटना सामने आई है कि कॉलेज में विषय की संबद्धता नहीं रहने के बाद भी दाखिला हुआ है। अब ऐसा नहीं होगा। जिस विषय में संबद्धता रहेगी, उसी कोर्स में दाखिला हो सकेगा।

Source : Hindustan

फॉलो करेंमुजफ्फरपुर नाउ का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD