नई दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में भाग लेंगे अविनाश
जिले में संचालित सरैया किसान फ़ार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड के अध्यक्ष अविनाश कुमार को एफ़पीओ के माध्यम से कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस आयोजन समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है । भारत सरकार के इस न्योतें पर अविनाश १५ अगस्त को समरोह में शिरकत करेंगे ।
ग़ौरतलब है कि जिले में भारत सरकार के सेंट्रल सेक्टर स्कीम के तहत नाबार्ड के मार्गदर्शन में कौशल्या फ़ाउंडेशन द्वारा सरैया प्रखंड में सरैया किसान फ़ार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड का समवर्धन किया गया है जिसमें अभी १००० किसान जुड़े हैं और संगठित होकर कृषि विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं ।
इस अवसर पर एफ़पीओ अध्यक्ष और प्रगतिशील कृषक अविनाश कुमार ने बताया कि ये उनके और उनके किसानों का सौभाग्य है जो ऐसा अवसर मिला है । अविनाश ने कृषि मंत्रालय और नाबार्ड को धन्यवाद देते हुए कहा कि एफ़पीओ के प्रगति में सबसे बड़ा योगदान नाबार्ड के ज़िला विकास प्रबंधक जूही प्रवासिनी और कौशल्या फ़ाउंडेशन के पूरे टीम का है जिन्होंने हमेशा तत्परतापूर्वक हमारा और हमारे किसानों का उत्साहवर्धन और मर्गदर्शन किया है । हमारा लक्ष्य अपने कृषि उत्पाद को विश्व स्तर पर पहचान दिलाना है, उनका एफ़पीओ जल्दी ही ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से मुज़फ़्फ़रपुर का लीची शहद, शुद्ध चक्की आटा, महिला किसानों द्वारा निर्मित बड़ी आदि देश के कोने कोने तक पहुँचाएगी ।