अयोध्या विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आज अपना फैसला सुना दिया है। इस फैसले का बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने स्वागत किया है और अपने ट्वीट में लिखा है कि हम सर्वोच्च न्यायालय के फ़ैसले का सहृदय सम्मान करते हैं। देश का प्रत्येक मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च हमारा ही है। कुछ भी और कोई भी पराया नहीं था, ना है और ना ही रहेगा। सब हमारे थे, हैं और रहेंगे।

इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने ट्वीट में आगे लिखा है कि ‪अब राजनीतिक दलों व सरकारों का ध्यान अच्छे स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और अस्पताल बनाने, किसानों का कल्याण, ग़रीबों का उत्थान एवं युवाओं को रोज़गार दिलाने पर होना चाहिए।‬

फैसले से पहले तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा था कि मैं सभी बिहारवासियों से करजोड़ प्रार्थना करता हूं कि सर्वोच्च न्यायालय का जो भी फैसला आये हम उसे स्वीकार करें और किसी भी कीमत पर सामाजिक सौहार्द को बिखरने ना दें। मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे में विद्यमान ईश्वर भी अपने श्रद्धालुओं के बीच फासला नहीं देखना चाहेंगे।

बिहार में चाक-चौबंद है कानून-व्यवस्था

बता दें कि बिहार में भी इस फैसले को लेकर कानून-व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है।राजधानी पटना सहित राज्य के सभी जिलों में सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई है। चौक-चौहारे पर हर आने-जाने वाले की चेकिंग की जा रही है। इसके साथ ही महत्वपूर्ण स्थानों पर खास नजर रखी जा रही है।

बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने सभी जिलों के जिलाधिकारी (डीएम), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) को हर स्थिति पर पैनी नजर रखने को कहा है। शुक्रवार रात मुख्य सचिव दीपक कुमार, डीपीजी गुप्तेश्वर पांडेय और अपर मुख्य सचिव गृह आमिर सुबहानी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सभी जिलों के डीएम और एसएसपी-एसपी को सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के निर्देश दिए थे।

Input : Dainik Jagran

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.