मुजफ्फरपुर में 18 जुलाई से सभी जनवितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानों पर आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। सोमवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित एक बैठक में जिला अधिकारी (डीएम) ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सक्रिय होकर आपसी समन्वय से अधिक से अधिक लोगों के आयुष्मान कार्ड बनवाएं।
बैठक में आपूर्ति, आईसीडीएस, स्वास्थ्य, जीविका, शिक्षा और अन्य विभागों के अधिकारी शामिल थे। डीएम ने एसडीओ पूर्वी और पश्चिमी को अपने क्षेत्रों के प्रखंडों का नियमित अनुश्रवण करने के निर्देश दिए।
डीएम ने कहा कि 18 जुलाई से सभी पीडीएस दुकानों पर आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, और इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने बताया कि 2 मार्च से 18 मार्च तक जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया था, जिसमें मुजफ्फरपुर को राज्य स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त हुआ था।
बैठक में सहायक समाहर्ता डॉ. आकांक्षा आनंद, सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार, एसडीओ पूर्वी अमित कुमार, पश्चिमी बृजेश कुमार, और एसीएमओ डॉ. सतीश कुमार भी उपस्थित थे।