शामली जिले के कैराना के ढाई फुट के अजीम मंसूरी के सिर पर सेहरा सज ही गया. बारात निकलने से पहले अजीम मंसूरी ने बताया कि आज उसकी अल्लाह ने ख्वाहिश पूरी कर दी है. आज वो अपनी बेगम को लेने हापुड़ जा रहे हैं. जब उनसे पूछा गया कि आपने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी जी को न्योता देने के लिए कहा था? इस सवाल पर उन्होंने मुलायम सिंह की निधन की बात कहकर यह कह दिया के अखिलेश यादव शादी में नहीं आ सकते क्योंकि उनके पिता का निधन हो गया उनको अभी टाइम नहीं है.
सीधे तौर पर अजीम ने पीएम और सीएम को न्यौते वाली बात पर इग्नोर कर दिया. अजीम मंसूरी ने कहा कि मैं अपनी दुल्हन को गिफ्ट में सोने की अंगूठी दूंगा और मक्का में अल्लाह के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए जाऊंगा. हालांकि परिवार वालों ने मीडिया से दूरी बनाए रखा.
अजीम मंसूरी ने अपनी शादी में सुंदर शेरवानी और सर पर सेहरा बांधकर घर परिवार के साथ बारात लेकर हापुड़ के लिए रवाना हो गए. हापुड़ मजीतपुर पुरा निवासी बुसरा से अजीम की शादी तय हुई है. बुशरा भी करीब 3 फुट की हैं.
गौरतलब है कि अजीम का मामला तब प्रकाश में आया था जब वे अचानक हाथों में पोस्टर लिए कैराना कोतवाली पहुंच गए. वहां उन्होंने एसएचओ से कहा कि प्लीज मेरी शादी करवा दो, ले लो मेरी दुआ, मेरे घरवाले मेरी शादी करने से इंकार कर रहे हैं और कह रहे हैं मकान बन जाने दो तब करेंगे तीनों भाइयों की शादी. अजीम मंसूरी ने एसएचओ कैराना से फरियाद लगाई है कि मेरे मेरे दादा के सामने मेरी शादी हो जाए तो मैं चैन की नींद सो सकूंगा.
कैराना निवासी 28 साल के अजीम मंसूरी की शादी इसलिए नहीं हो पा रही थी, क्योंकि उनका कद बचपन के बाद बढ़ा ही नहीं. मार्च 2021 में अजीम शामली महिला थाने में पहुंचे थे. महिला इंस्पेक्टर के पास पहुंचकर अजीम ने अपनी शादी कराने की गुहार लगाई थी, जिसके बाद अजीम मंसूरी का नाम चर्चित हो गया. इसी दौरान 9 मार्च 2021 को बुसरा से अजीम मंसूरी की सगाई पक्की हो गई थी. अजीम पीएम मोदी और सीएम योगी से लेकर पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी अपनी शादी के लिए गुहार लगा चुके हैं.