बीएड की प्रवेश परीक्षा पर भी कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। हालांकि, इसके बीच जिले में 21 परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है। 29 मार्च को आयोजित होने वाली इस प्रवेश परीक्षा के स्थगित होने की पूरी संभावना है। हालांकि, इस परीक्षा का कार्यक्रम सर्वोच्च न्यायालय से अनुमोदित है, इसलिए परीक्षा के स्थगन का निर्णय भी सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर ही होगा। इस दिशा में पहल शुरू हो गई है।

कोर कमेटी की बैठक

बता दें कि राज्य स्तरीय बीएड प्रवेश परीक्षा के आयोजन के लिए इस वर्ष ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को नोडल संस्थान बनाया गया है और यहां के पूर्व कुलसचिव प्रो. अजीत कुमार ङ्क्षसह को स्टेट नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। शनिवार को कुलपति की अध्यक्षता में आयोजित पदाधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि परीक्षा के संबंध में स्टेट नोडल पदाधिकारी कोर कमेटी की बैठक कर आवश्यक पहल करें। इसके आलोक में प्रतिकुलपति प्रो. जय गोपाल की अध्यक्षता में कोर कमेटी की बैठक की गई।

सर्वोच्च न्यायालय में अर्जी

निर्णय लिया गया कि सरकार व यूजीसी से कोरोना वायरस से संबंधित पत्रों को संलग्न करते हुए आवश्यक निर्देश के लिए सर्वाेच्च न्यायालय में अर्जी दाखिल की जाए। साथ ही इसकी सूचना राजभवन को भेज दी जाए। स्टेट नोडल पदाधिकारी प्रो. अजीत कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि बीएड रेगुलर के एचओडी डॉ. एके मिलन सर्वोच्च न्यायालय में अर्जी दाखिल करने रविवार को दिल्ली रवाना होंगे।

ये हैं परीक्षा बीएड के परीक्षा केंद्र

बीआरएबीयू परीक्षा भवन

सोशल साइंस ब्लॉक 01 बीआरएबीयू

सोशल साइंस ब्लॉक 02 बीआरएबीयू

डीडीई बीआरएबीयू

एलएस कॉलेज

आरडीएस कॉलेज

एमडीडीएम कॉलेज

एमपीएस साइंस कॉलेज

एमएसकेबी कॉलेज

आरबीबीएम कॉलेज

नीतिश्वर कॉलेज

आरएमएलएस कॉलेज

रामेश्वर कॉलेज

एलएनटी कॉलेज

डॉ.जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज

एलएनएस कॉलेज

डीएवी स्कूल बखरी

डीएवी स्कूल मालीघाट

डीएवी स्कूल खबड़ा

एलएन मिश्रा कॉलेज भगवानपुर

एसकेजे लॉ कॉलेज गन्नीपुर, मुजफ्फरपुर

Input : Dainik Jagran

 

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.