विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को प्रात 6 बजकर 20 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में कपाट खुलने की तिथि घोषित की गई। इसके साथ ही चारों धामों के कपाट खुलने की तिथियां तय हो गई हैं।
शनिवार को पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, पुजारियों और हक-हकूकधारियों की मौजूदगी में आचार्य एवं वेदपाठियों ने कपाट खोलने का मुहूर्त निकाला। कपाट खुलने से पूर्व 20 अप्रैल को ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में भैरवनाथ पूजा होगी।