आमिर खान स्टारर फिल्म ‘दंगल’, जिसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की, प्रोड्यूसर्स को तो बड़ी आर्थिक सफलता दिलाई, लेकिन फोगाट परिवार को इसका कोई खास आर्थिक फायदा नहीं हुआ। यह फिल्म पूर्व चैंपियन पहलवान महावीर फोगाट और उनकी रेसलर बेटियों की प्रेरणादायक कहानी पर आधारित थी। फिल्म की सफलता के बावजूद, बबीता फोगाट ने स्पष्ट किया कि उन्हें और उनके परिवार को जो पहचान मिली, वह उनके खेल के कारण थी, न कि फिल्म के कारण।
बबीता फोगाट ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि ‘दंगल’ फिल्म के राइट्स के बदले में उनके परिवार को बहुत मामूली राशि दी गई थी। उन्होंने बताया कि उन्हें जो रकम मिली, वह फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के 1% से भी कम थी। जब उनसे पूछा गया कि क्या फोगाट परिवार को 20 करोड़ रुपये मिले थे, जैसा कि कई रिपोर्टों में दावा किया गया, तो बबीता ने साफ किया कि उन्हें केवल ‘20 करोड़ के 10% का आधा’ अमाउंट मिला था।
इसके अलावा, बबीता ने यह भी बताया कि फिल्म की स्क्रिप्टिंग के दौरान आमिर खान इस प्रोजेक्ट से जुड़े नहीं थे, और उनकी टीम ने किरदारों के नाम बदलने की सलाह दी थी, जिसे उनके पिता महावीर फोगाट ने अस्वीकार कर दिया था। बबीता ने यह भी बताया कि जब ‘दंगल’ सफल हो गई, तो उनके पिता ने आमिर खान की टीम के सामने हरियाणा में एक रेसलिंग एकेडमी खोलने का प्रस्ताव रखा, लेकिन इस पर कोई ठोस जवाब नहीं मिला और यह चर्चा वहीं समाप्त हो गई।