पटना में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर सियासी युद्ध छिड़ा हुआ है। बिहार सरकार में मंत्री और लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव के बयान के बाद संत समाज धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में उतर आए हैं। अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने तेज प्रताप यादव को लेकर कहा है कि वो सत्ता के नशे में चूर होकर इस तरह का बयान दे रहे है। अगर उन्हें रोकना है तो ओवैसी जैसे लोगों को रोकें जो हमेशा हिंदुओं के हिलाफ जहर उगलते रहते है।
स्वामी चक्रपाणि ने आगे कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बहिष्कार करना अति निंदनीय है। जब तक बिहार में राजद की सरकार नहीं थी तब तक तेज प्रताप कभी शिवभक्त तो कभी कृष्णभक्त के रूप में वीडियो जारी करते थे। लेकिन जैसे ही सत्ता में आए श्रीराम कथा, भागवत कथा करने वाले पंडित आचार्य पंडित धीरेंद्र शास्त्री का ही बहिष्कार करने लगे।
स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री सनातन धर्म का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। तेज प्रताप का यह बयान अहंकारपूर्ण है, अपने बयान को वापस लें और धीरेंद्र शास्त्री से माफी मांगे ले। पंडाल में जाकर उनके कथा का श्रवण करें। शायद उनसे उनको बुद्धि आ जाए।