Home MUZAFFARPUR बाबा गरीबनाथ की नगरी में दिव्य दरबार लगाएंगे बागेश्वर सरकार! स्थल निरिक्षण...

बाबा गरीबनाथ की नगरी में दिव्य दरबार लगाएंगे बागेश्वर सरकार! स्थल निरिक्षण करने पहुंची टीम

12382
0

बाबा बागेश्वर इन दिनों बिहार में छाए हुए हैं। इसी बीच खबर सामने आई है कि पटना और गया के बाद बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार गरीबनाथ की नगरी मुजफ्फरपुर में भी लग सकता है। जानकारी के मुताबिक बागेश्वर सरकार की चार सदस्ययी टीम ने आज मुजफ्फरपुर पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया।

बता दें कि मंगलवार को बागेश्वर सरकार की कोर कमेटी जिले के गरहा मैदान और पताही हवाई अड्डा मैदान का निरीक्षण करने पहुंची थी। इस दौरान स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता भी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि इस साल के अंतिम तक बाबा बागेश्वर का मुजफ्फरपुर में कार्यक्रम आयोजित हो सकता है।

nps-builders

Previous articleमैच से पहले अर्जुन तेंदुलकर को कुत्ते ने काटा, हादसे के बारे में खुद बताया
Next articleउपेंद्र कुशवाहा को केंद्र ने दो महीने में दे दी Z कैटेगरी की सुरक्षा
All endings are also beginnings...