मैसूर से बिहार के दरभंगा जा रही बागमती एक्सप्रेस चेन्नई के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई जिसके बाद ट्रेन में आग लग गई. यह घटना कावराईपेट्टई रेलवे स्टेशन के पास हुई है. अभी इस मामले में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है.
जानकारी के मुताबिक रात 8:50 बजे तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में ट्रेन नंबर 12578 मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस के एक मालगाड़ी से टकराने के बाद दो डिब्बों में आग और धुएं की सूचना मिली. इसके बाद कई और डिब्बों के पटरी से उतरने की खबर है.
#JustIn ||
Mysuru-Darbhanga Express has met with an accident at Kavarapettai, located near Gummidipoondi in the Chennai Division of the Indian Railways.
The train, which was traveling towards Andhra Pradesh, collided with a stationary goods train, leading to significant… pic.twitter.com/liqpGiyzo1
— All India Radio News (@airnewsalerts) October 11, 2024
स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है और लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है. बताया जा रहा है कि ट्रेन खड़ी मालगाड़ी से टकराई है.
बता दें कि इस साल फरवरी से जुलाई तक अलग-अलग रेल हादसों में दर्जनों लोगों की जान जा चुकी है. इन घटनाओं ने रेलवे के सुरक्षा उपायों की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
A goods train and passenger train collided at Kavarapettai, Thiruvallur district in #Chennai's outskirts this evening
Two compartments caught fire in the collision. Four A/C compartments derailed. pic.twitter.com/pgkKGu8WHm
— The Times Of India (@timesofindia) October 11, 2024