बिहार के बाहुबली नेता एवं पूर्व सांसद आनंद मोहन ने गुरुवार को अचानक सीएम नीतीश कुमार से उनके आवास पर जाके मुलाकात की। ठाकुर विवाद के बाद इस मुलाकात से राज्य का सियासी पारा बढ़ गया है।
बता दे कि राजद सांसद मनोज झा द्वारा राज्यसभा में ठाकुरों वाली टिप्पणी के बाद नीतीश कुमार और आनंद मोहन की यह पहली मुलाकात है। इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकलने लगे है। मालूम हो कि ठाकुर टिप्पणी पर आनंद मोहन एवं उनके बेटे चेतन आनंद ने मनोज झा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह 11 बजे के करीब आनंद मोहन सीएम नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचे। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच बहुत देर तक बातचीत हुई। हालांकि दोनों तरफ से अब तक मुलाकात की वजह नहीं बताई गई है। लेकिन माना जा रहा है कि ठाकुर विवाद और लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई है।