मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में बैरिया बस टर्मिनल का निर्माण पटना में बने अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) की तर्ज पर बनाने की कवायद चल रही हैं। इसको लेकर टर्मिनल के डिजाइन में भी संशोधन किया गया है।एमएससीएल की टीम ने आईएसबीटी मॉडल देखकर इसके डिजाइन में बदलाव किए हैं।यह परिवर्तन नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश पर किया गया हैं।
गुरुवार को नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर के समक्ष इसका पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन किया जायेगा।वहां से पास होने के बाद इसी के आधार पर आईबीटी का निर्माण होगा। नगर आयुक्त सह एमएससीएल के एमडी नवीन कुमार इसको लेकर पटना में होने वाली मीटिंग में शामिल होंगे।
मालूम हो कि पिछले महीने हुए मीटिंग में आईबीटी के पुराने डिजाइन को देखते हुए प्रधान सचिव ने बदलाव के निर्देश दिए थे। इसमें टर्मिनल परिसर में बनने वाले उन हिस्सों को हटाने को कहा गया था, जिसका मुख्यत इस्तेमाल नहीं होता है। साथ ही पटना में बने आईएसबीटी को देखकर डिजाइन में सुधार करने के लिए कहा गया। इसके बाद एमएससीएल ने आईएसबीटी पटना के डिजाइन का निरीक्षण करके नए सिरे से बैरिया बस टर्मिनल का डिजाइन तैयार किया।
बता दें कि इसमें इलेक्ट्रिक बसों की चार्जिंग सुविधा रहेगी। यह बस टर्मिनल पूरी तरह वातानुकूलित होगा और इसका लुक एयरपोर्ट जैसा होगा।टर्मिनल परिसर में 158 बसों की क्षमता होगी।साथ ही पार्किंग के लिए भी जगह उपलब्ध रहेगी। टर्मिनल का मुख्य भवन चार मंजिला बनेगा। जिसमें राज्य परिवहन निगम के ऑफिस, डॉरमेट्री, रेस्टोरेंट, वीआईपी वेटिंग रूम आदि होंगे।
एमएससीएल सीजीएम राजेश सिन्हा ने कहा कि निर्माण की जिम्मेवारी बुडको को सौंप दी गई है। एक पखवारा पहले ही आरएफपी दे दिया गया। आगे बुडको के स्तर से टेंडर व अन्य प्रक्रियाएं पूरी की जाएंगी।
गौरतलब हैं कि स्मार्ट सिटी की योजना के तहत बैरिया आईबीटी के निर्माण पर 129.84 करोड़ रुपये खर्च होंगे। बुडको जल्द टेंडर जारी कर सकता है।30 नवम्बर को एमएससीएल अफसरों की टीम ने पटना में बुडको को रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल सौंप दिए थे। जिसके बाद अब सबकुछ आखिरी स्टेज में है।