MUZAFFARPUR : छठ महापर्व को होने में अब कुछ ही दिन बाकी है। ऐसे में छठ की तैयारी को लेकर डीएम प्रणव कुमार व एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने कई महत्वपूर्ण आदेश जारी किए हैं। जिसमें छठ के दौरान सभी नदी घाटों पर नाव परिचालन पर रोक लगा दी गई है। वहीं एसडीओ पूर्वी ने भगदड़ की आशंका को देखते हुए छठ घाट पर रावण दहन कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अतिरिक्त भी कई महत्वपूर्ण आदेश हुए हैं।
बता दें कि एसडीओ पूर्वी ने अपने क्षेत्राधिकार के सीओ को निर्देश दिया है कि छठ घाटों का समय से पहले निरीक्षण किया जाए और पानी के खतरनाक स्तर और दलदल वाले घाटों को छठ के लिए प्रतिबंधित करने की सूचना जारी की जाए। इसके अलावा सभी छठ घाटों पर बैरिकेडिंग और लाल कपड़ा लगाने का निर्देश दिया गया है। एसडीओ ने थानाध्याक्षों को ध्यान देने को कहा है कि शहरी क्षेत्र में कोई पटाखा नहीं फोड़ा जाए और ग्रामीण क्षेत्रों में केवल ग्रीन पटाखे फोड़ने की अनुमति रहेगी।
इसके अतिरिक्त सभी छठ घाटों पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करने को कहा गया है। साथ ही जरूरत पड़ने पर वाच टावर बनाने का निर्देश दिया गया है। एसडीओ पूर्वी ने कहा है कि इस दौरान आवारा पशुओं पर नियंत्रण, यातायात व विधि व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखा जाए।
Input : Hindustan