आज दिनांक 24.07.2024 को जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन द्वारा शहीद खुदीराम बोस केन्द्रीय कारा, मुजफ्फरपुर में बंदियों की समस्याओं के निराकरण के लिए बंदी दरबार का आयोजन किया गया। इस दरबार में वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी (पूर्वी) अमित कुमार और कार्यपालक अभियंता (भवन प्रमंडल) भी उपस्थित थे।
बंदी दरबार में जिला पदाधिकारी ने बंदियों की समस्याएं सुनीं, जैसे आधार कार्ड बनवाना, बैंक में खाता खोलना आदि, और संबंधित पदाधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने बंदियों से उनकी समस्याएं लिखित रूप में देने का भी आग्रह किया।
महिला वार्ड में भी जिला पदाधिकारी ने बंदियों की समस्याएं सुनीं और शहीद खुदीराम बोस के फांसी स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने कारा के विभिन्न वार्डों और निर्माणशाला का निरीक्षण किया और बंदियों द्वारा बनाए जा रहे लकड़ी के फर्नीचर की गुणवत्ता की सराहना की। जिला पदाधिकारी ने कारा पाकशाला का भी निरीक्षण किया और कारा परिसर में वृक्षारोपण किया।
कारा परिसर में स्थित पालनाघर का निरीक्षण भी जिला पदाधिकारी ने किया। कारा में बंदियों को NIOS और IGNOU द्वारा दिए जा रहे शैक्षणिक कार्यक्रमों और विभिन्न व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों की समीक्षा की और कारा के विकास के लिए सतत् प्रयासरत रहने का निर्देश कारा अधीक्षक को दिया।