बिहार के गया में एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है, जो पिछले 8 वर्षों से बौद्ध भिक्षु बनकर रह रहा था। वह गया एयरपोर्ट से थाईलैंड के बैंकॉक जाने की तैयारी में था, जब इमिग्रेशन काउंटर पर सुरक्षाकर्मियों ने उसकी जांच की और उसे गिरफ्तार कर लिया।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, आरोपी के वीजा और पासपोर्ट में गड़बड़ी पाई गई थी। शक होने पर सुरक्षाकर्मियों ने उसे हिरासत में लिया और जिला पुलिस के हवाले कर दिया। जांच में सामने आया कि आरोपी बांग्लादेश का नागरिक है, जिसने पहचान बदलकर बोधगया में रहना शुरू किया था।

गिरफ्तारी के बाद, गया एयरपोर्ट पर हलचल मच गई। आरोपी ने सुरक्षाकर्मियों को अपना नाम राजीव धर बताया, लेकिन वह बौद्ध भिक्षु के वेश में रहकर पुलिस से बचने के लिए अपनी पहचान बदल चुका था।

एयरपोर्ट के सूत्रों के अनुसार, आरोपी शुक्रवार को एक भारतीय पासपोर्ट (संख्या X-7037848) के साथ बैंकॉक जाने की योजना बना रहा था। उसकी तलाशी में 2 भारतीय आधार कार्ड, एक पासपोर्ट, पैन कार्ड, 1560 थाई मुद्रा, 1 मोबाइल, 411 यूएस डॉलर, 5 यूरो, और 3800 भारतीय रुपये बरामद किए गए।

शुरुआत में वह बांग्लादेशी पासपोर्ट पर भारत आया था, जिसमें उसका नाम बाबू जॉय बरूआ और पिता का नाम परितोष बरूआ दर्ज था। गया के एसएसपी आशीष भारती ने पुष्टि की कि यह बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से रह रहा था और उसके पास से बरामद दस्तावेज फर्जी पाए गए हैं। पुलिस सभी पहलुओं पर उसकी पूछताछ कर रही है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD