साल के आखिरी महीने दिसंबर में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेगी। इससे अगर आप बैंकिंग का काम निपटाना चाहते हैं तो निपटा लें वरना लंबा इंतजार करना पड़ सकता हैं। हालांकि इस दौरान नेट बैंकिंग व ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से सारे काम हो सकते हैं। लेकिन यदि आप बैंक जाकर अपना कोई काम करना चाहते हैं तो पहले ये जान ले कि किस दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी।
आरबीआई के नियमों के अनुसार महीने के हर रविवार के साथ ही दूसरे और चौथे शनिवार को बैकों का साप्ताहिक अवकाश होता है।ऐसे में 10 दिसंबर को दूसरा शनिवार और 24 तारीख को चौथा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे। इसके अतिरिक्त 4, 11,18 और 25 दिसंबर को रविवार की छुट्टी रहेगी। इस तरह से दिसंबर महीने में कुल 6 दिन साप्ताहिक छुट्टी रहेगी।
वहीं अलग अलग राज्यों में त्योहारों को पड़ने के कारण कुल मिलाकर 13 दिन छुट्टी रहने वाली हैं।
बैंक की छुट्टी का लिस्ट
3 दिसंबर : (शनिवार) : सेंट जेवियर फीस्ट- गोवा में बैंक बंद.
4 दिसंबर (रविवार) : पूरे देश में अवकाश.
10 दिसंबर (शनिवार) : दूसरा शनिवार-पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
11 दिसंबर (रविवार) : पूरे देश पूरे देश में अवकाश.
12 दिसंबर (सोमवार) : पा-तगान नेंगमिंजा संगम- मेघालय में बैंक बंद.
18 दिसंबर (रविवार) : पूरे देश में अवकाश.
19 दिसंबर (सोमवार) : गोवा लिबरेशन डे- गोवा में बैंक बंद.
24 दिसंबर (शनिवार) : चौथा शनिवार- पूरे देश में बैंक बंद.
25 दिसंबर (रविवार) : पूरे देश में अवकाश.
26 दिसंबर (सोमवार) : क्रिसमस, लासूंग, नामसूंग- मिजोरम, सिक्किम, मेघालय में बैंक बंद.
29 दिसंबर (गुरुवार) : गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्मदिन- चंडीगढ़ में बैंक बंद रहेंगे.
30 दिसंबर (शुक्रवार) : यू कियांग नंगवाह- मेघालय में बैंक बंद.
31 दिसंबर (शनिवार) : नए साल की पूर्व संध्या- मिजोरम में बैंक बंद.