मोकामा के हाथीदह थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर चल रहे अ’वैध बालू डंपिंग और बालू कारोबार के खि’लाफ कारगर अभियान चलाया गया. बाढ़ की सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के नेतृत्व में रेत मा’फियाओं के खिलाफ सुबह से कार्रवाई जारी है. हाथीदह में की गई कार्रवाई के दौरान 100 से अधिक गाड़ियां पकड़ी गई है. पकड़ी गई गाड़ियों में ट्रक, हाईवा, जेसीबी, ट्रैक्टर टिपर शामिल हैं. 20 लोगों को हि’रासत में भी लिया गया है.
#AD
#AD
हालांकि इसमें से कुछ मजदूर हैं. हिरासत में लिए गए मजदूरों की जांच पड़ताल के बाद उन्हें छोड़ दिया जाएगा. कई कारोबारियों को भी पकड़ा गया है. कई ट्रक चालक भी पकड़ाए हैं. हाथीदह में बड़े पैमाने पर कई जगहों पर अवैध रूप से बालू का कारोबार संचालित किया जा रहा है. रेत माफियाओं द्वारा चलाए जा रहे इस अवैध खेल को लेकर थानाध्यक्ष ने कार्रवाई के लिए आवेदन दिया था.
आज सुबह एएसपी के नेतृत्व में थानों की पुलिस को साथ लेकर कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई के बाद बड़े पैमाने पर हो रहे सरकारी राजस्व नुकसान को नियंत्रित किया गया है.
कई जगहों पर बिना लाइसेंस के हो रहे अवैध बालू कारोबार संचालित किए जाने की सूचना हाथीदह थाना द्वारा एएसपी को दी गई थी. इसके बाद ही कार्रवाई की गई. कार्रवाई के बाद रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.
Input : Live Cities