मुजफ्फरपुर : मोतीपुर मेगा फूड पार्क में 11 करोड़ रुपये से इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित किया जाएगा। इसके लिए आधारभूत संरचना प्राधिकार (आईडीए) ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। आईडीए के कार्यपालक अभियंता ने मोतीपुर मेगा फूड पार्क में सड़क, नाला, बिजली, स्ट्रीट लाइट व चहारदीवारी आदि के काम के लिए टेंडर जारी किया है। डेढ़ माह में टेंडर प्रक्रिया संपन्न होगी।
इंफ्रास्ट्रेक्चर से जुड़े निर्माण कार्य को नौ माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद बहुराष्ट्रीय व स्थानीय कंपनियों की ओर से मेगा फूड पार्क में फैक्ट्रियां स्थापित की जाएंगी। 143 एकड़ भूमि पर खुलने वाले मेगा फूड पार्क के लिए केंद्र सरकार की अंतर मंत्रालय अनुमोदन समिति से 17 मार्च को मंजूरी मिली थी। मंजूरी के बाद बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार व उद्योग विभाग से जुड़ी आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार ने मेगा फूड पार्क के निर्माण को कवायद शुरू की है।
बियाडा के कार्यपालक निदेशक एसके सिन्हा ने बताया कि केंद्र सरकार की मंजूरी बाद मेगा फूड पार्क के निर्माण को कवायद शुरू हो गई है। केंद्र व राज्य सरकार की संयुक्त पहल से इसका निर्माण होगा। यहां फूड प्रोसेसिंग उद्योगों के लिए उत्पादन के अलावा भंडारण व आपूर्ति के लिए सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
Source : Hindustan