बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में बीबीए छठे सेमेस्टर सत्र 2019-22 और एमबीए थर्ड और फोर्थ सेमेस्टर सत्र 2021-23 और 2020-22 की परीक्षा 11 अप्रैल से शुरू होगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. टीके डे ने सोमवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी।
बता दें कि बीबीए 6th सेमेस्टर की परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक होगी। जबकि एमबीए की परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे और दोपहर 2 से 5 बजे तक दो पालियों में होगी।
इसके अतिरिक्त एमसीए थर्ड सेमेस्टर और पांचवें सेमेस्टर की भी परीक्षा 11 अप्रैल से शुरू होगी। परीक्षा दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक होगी। वहीं बीबीए की परीक्षा 11 और 13 अप्रैल को होगी। एमबीए और एमसीए की परीक्षा 11 से 17 अप्रैल ली जाएगी। परीक्षा नियंत्रक ने जानकारी दी कि बीबीए और बीसीए के थर्ड और फोर्थ सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म 15 से 28 अप्रैल तक भरा जाएगा। कुलपति ने इसके लिए अनुमति दे दी है।