विदेशी मीडिया हॉउस ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन ( बीबीसी ) के लाइव शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ को गाली दी गई, हैरानी की बात यह है कि एंकर ने आपत्ति भी नहीं जताई, यानि बीबीसी की ऐंकर ने कहीं न कहीं गाली को सहमति प्रदान दी,

प्रधानमंत्री की माँ को गाली दिए जाने के बाद लोगों में काफी आक्रोश है, लोगों की मांग है कि बीबीसी का यह अपराध माफ़ी योग्य नहीं है, इसके लिए कड़ी कार्यवाही तो होनी ही चाहिए।

https://twitter.com/FuturemlaBJP/status/1367020932972257281?s=19

जानकारी के अनुसार, ब्रिटेन में बीबीसी एशियाई नेटवर्क के ‘बिग डिबेट’ रेडियो शो के दौरान एक वक्‍ता ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के लिए अपशब्‍द कहे। इस घटना के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। ब्रिटेन में रह रहे सिखों और भारत के लोगों के प्रति नस्‍ली भेदभाव पर आयोजित डिबेट में पूरी चर्चा भारत में चल रहे किसानों के प्रदर्शन की ओर मुड़ गई।

शो के दौरान एक कॉलर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के खिलाफ अपमानजनक शब्‍द कहे। इस घटना का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया जा रहा है और बड़ी संख्‍या लोग कॉमेंट करके तीखी प्रतिक्रिया जता रहे हैं।

Input: News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD