सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तहत आने वाले ब्रॉडकास्‍ट इंजीनियरिंग कंसल्‍टेंट इंड‍िया ल‍िम‍िटेड(BECIL) ने 11000 पदों पर भर्ती के ल‍िए आवेदन आमंत्र‍ित क‍िए हैं. इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट becil.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. फॉर्म ऑनलाइन उपलब्‍ध है और उम्‍मीदवार 24 जून 2019 तक आवेदन कर सकते हैं. हालांकि अलग-अलग पदों के ल‍िये योग्‍यताएंं भी अलग-अलग हैं. लेक‍िन इन पदों पर आवेदन की न्‍यूनतम योग्‍यता 8वीं पास है. अधिकतम 45 से 50 आयु वर्ग के अभ्‍यर्थी इन पदों के ल‍िये आवेदन कर सकते हैं. यानी अभ्‍यर्थी की उम्र 45-50 साल से ज्‍यादा ना हो.

BECIL recruitment 2019: ऐसे करें आवेदन

स्‍टेप 1: becil.com के होमपेज पर जाएं.

स्‍टेप 2: वहां द‍िए गए ‘careers’ टैब पर क्‍ल‍िक करें.

स्‍टेप 3: एक नया पेज खुलेगा.

स्‍टेप 4: अब यहां आप ‘registration form’ पर क्‍ल‍िक करें.

स्‍टेप 5: स्‍क्रीन पर एक फॉर्म नजर आएगा. उसे डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें.

फॉर्म भरने के बाद उम्‍मीदवारों को वह फॉर्म नीचे द‍िए गए पते पर भेजना होगा.

– श्री अवधेश पंड‍ित, ड‍िप्‍टी जनरल मैनेजर(F&A), ब्रॉडकास्‍ट इंजीनियरिंग कंसल्‍टेंट इंड‍िया ल‍िम‍िटेड, BECIL भवन, C-56/A-17, सेक्‍टर-62, नोएडा- 201307 उत्‍तर प्रदेशन.

उम्‍मीदवारों को अपने फॉर्म के साथ अपने सर्ट‍िफ‍िकेट्स की सेल्‍फ अटेस्‍टेड फोटो कॉपी भी लगानी होगी. इसमें एजुकेशनल सर्ट‍िफि‍केट, एक्‍सपीर‍ियंस सर्ट‍िफ‍िकेट, दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, पैन कार्ड, आधार कार्ड और आवेदन शुल्‍क शामिल होगा.

BECIL recruitment 2019: फीस
उम्‍मीदवारों को आवेदन शुल्‍क के रूप में 500 रुपये जमा करने होंगे. यह राश‍ि नॉन-रिफंडेबल होगी. आरक्ष‍ित श्रेणी के उम्‍मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्‍क देने होंगे.

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.