ढाका. होली के एक दिन पहले गुरुवार को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में स्थित इस्कॉन मंदिर में हमला हुआ है. जानकारी के अनुसार करीब 200 लोगों की भीड़ ने मंदिर के अंदर घुसकर तोड़फोड़ की है. साथ ही वहां लूटपाट को भी अंजाम दिया है. इस हमले में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है. बताया जा रहा है कि यह हमला ढाका के राधाकांता मंदिर में हुआ है, जो इस्कॉन का हिस्सा है.
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के लिए काम करने वाली संस्था ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस हमले की कुछ तस्वीरें और जानकारी साझा की है. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मंदिर की एक दीवार को गिराया गया है. साथ ही वहां से सामान की लूट भी की गई है.
इसने जानकारी दी है कि दर्शन को आए भक्तों ने हमले को लेकर पुलिस को भी जानकारी दी लेकिन पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की है. इससे पहले भी बांग्लादेश में मंदिरों को निशाना बनाया गया है.
पिछले साल अक्टूबर में भी चौमुनी में स्थित इस्कॉन के श्री श्री राधाकृष्ण गौरा नित्यानंद ज्यू मंदिर में भी भीड़ ने हमला कर तोड़फोड़ की थी. इस हमले में 6 से अधिक लोगों की मौत की भी खबरें आई थीं. इसके साथ ही कई अन्य शहरों में भी मंदिरों पर हमले किए गए थे.