महाशिवरात्रि पर शिव मंदिरों में विशेष पूजा और कार्यक्रम होता है, ऐसे में मंदिर के राजनीतिक विवाद को लेकर कोई पक्ष शिव मंदिर पर ताला जड़ दे तो लोगो की आस्था आहत होनी वाजिब थी. मंदिर पर ताला जड़ने का यह मामला दरभंगा के जाले प्रखंड अंतर्गत रतनपुर गांव का है, रतनपुर के सरपंच पति नवीन कुमार ठाकुर का आरोप है कि हर वर्ष महाशिवरात्रि पर मंदिर में विशेष पूजा – अर्चना होती थी लेकिन बीते दिन मंदिर को हड़पने के उद्देश्य से चंदन कुमार उर्फ हीरो ने मंदिर में अपनी मनमानी नहीं चलने के कारण ताला जड़ दिया, जिसे ग्रामीणों द्वारा तोड़ने पर विवाद बढ़ गया.
नवीन कुमार ठाकुर का आरोप है कि मंदिर का ताला तोड़ने के कुछ समय बाद ही उनके निजी मुर्गी फार्म में चंदन कुमार द्वारा आग लगा दिया गया, बताया जा रहा है कि मुर्गी फार्म में 2500 के करीब मुर्गियां थी, जिसमें से दो हजार से ज्यादा मुर्गियां जलकर मर गई, इस घटना के बाद गांव में हड़कंप है.
ग्रामीणों के मुताबिक गांव के प्रसिद्ध गंगेश्वर नाथ मंदिर को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था, जिसके बाद मंदिर ट्रस्ट के कुछ व्यक्तियों के साथ चंदन उर्फ हीरो गाली गलौज करने लगा, यहां तक की मंदिर ट्रस्ट के व्यक्तियों को देखकर वो धमकी भी देता था बताया जा रहा है कि वह मंदिर को अपने कब्जे में लेना चाहता था.
चंदन कुमार को मंदिर का कमान ना देने के कारण उसने महाशिवरात्रि से पहले उसने मंदिर में जाकर ताला लगा दिया, शिवरात्रि पर किसी तरह का बखेड़ा न खड़ा हो, इसके लिए गांव के सरपंच पति नवीन कुमार ठाकुर ने मंदिर का ताला शिव भक्तों के लिए तुड़वा दिया. इससे आहत चंदन उर्फ हीरो भड़क उठा और उसने सरपंच पति नवीन कुमार ठाकुर को चेतावनी दी कि तुमको इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.
गौरतलब है, धमकी के कुछ देर बाद ही पता चला कि नवीन कुमार ठाकुर के मुर्गी फार्म में आग लग गई है, जबतक लोग मौके पर पहुंचकर आग बुझाते, 2 हजार से अधिक मुर्गियां जलकर मर चुकी थी.
इस घटना का आरोप नवीन कुमार ठाकुर अब चंदन कुमार उर्फ हीरो पर लगा रहे है, मौके पर पहुंची कमतौल थाने की पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.