बेगूसराय अब एनडीए की साख का सवाल बन चुका है. चुनाव प्रचार आज थम रहा है. 29 अप्रैल को वोटिंग होगी. इस बीच आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बेगूसराय में बड़े चेहरे पहुंचे. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह के लिए वोट मांगने. इन दिग्गजों में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोजपा के मुखिया रामविलास पासवान और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी शामिल थे. इसके साथ ही साथ बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे गिरिराज सिंह तो पहले से ही थे. बेगूसराय में चुनाव प्रचार के दौरान सभी ने मिलकर एनडीए के पक्ष में लहर बनाया.

 

बेगूसराय पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने पहले लोगों का संबोधित करते हुए अपने किए गए कामों की मजदूरी मांगी. फिर केंद्र सरकार के कामों की सराहना की. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सभी मिलकर गिरिराज सिंह के पक्ष में वोट करें. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है. विकास के कार्यों से लोगों का भरोसा बढ़ा. किसानों के लिए जो योजना शुरू की उससे लाभ मिलेगा. सड़क, पुल के विकास के लिए 50 हजार करोड़ की मदद की गई.

वहीं बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने भी बड़े-बड़े बयान दिए. उन्होंने गिरिराज सिंह को दबंग मंत्री बताया. उन्होंने कहा कि वो कभी-कभी विवादों में रहे हैं. वहीं रामविलास ने राजद सुप्रीमो लालू यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लालू यादव अपनी वजह से ही जेल में हैं. उन्होंने कहा कि लालू यादव को शरद यादव और शिवानंद तिवारी ने जेल भिजवाया. उन्होंने जैसा कर्म किया है वैसा फल उन्हें मिल रहा है.

उधर डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी भी जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी शुरु से ही देश द्रोही रही है. चीन की लड़ाई या फिर देश को टुकड़े-टुकड़े गैंग का मामला हो. दुनिया की कोई ताकत नहीं जो गिरिराज सिंह को बेगूसराय में और नरेंद्र मोदी को हरा सके. 2014 में नरेंद्र मोदी की आंधी थी, इसबार सुनामी. सुशील मोदी ने CPI उम्मीदवार कन्हैया कुमार पर भी निशाना साधा. कहा कि खुद को गरीब कहने वाला करोड़ों का विज्ञापन दे रहा.

आखिर में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी जमकर हमला बोला. उन्होंने सबसे पहले सीएम नीतीश कुमार की खूब तारीफ की. कहा कि बिहार के विकास पुरुष हैं नीतीश कुमार. मैं गलत नहीं बोलता हूं, मुझे सच बोलने की इजाजत दें. बेगूसराय में वामपंथियों ने विकास को छत-बिछत किया. वे विकास की बात नहीं कर सकते.

Input : Live Cities

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *