पटना: बिहार से सिलीगुड़ी परीक्षा देने गए छात्रों को धमकाने वाले कट्टरपंथी संगठन ‘बांग्ला पक्खो’ के सदस्य रजत भट्टाचार्य को पश्चिम बंगाल पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। यह कार्रवाई तब हुई जब बिहार पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए बंगाल पुलिस को सोशल मीडिया पर टैग किया था।

छात्र एसएसबी की भर्ती परीक्षा के लिए सिलीगुड़ी गए थे, जहाँ बांग्ला पक्खो के सदस्यों ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि “बिहार का होकर वे बंगाल में नौकरी क्यों करने आए हैं।” इस घटना से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।

पश्चिम बंगाल की सिलीगुड़ी पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे कुछ घंटे के भीतर हिरासत में ले लिया। यह भी जानकारी मिली है कि इस कट्टरपंथी संगठन के द्वारा पहले से ही पश्चिम बंगाल में हिंदी में लिखे साइनबोर्ड को मिटाने का काम किया जा रहा था।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD