MUZAFFARPUR : साइबर अपराधियों ने उत्तर रेलवे की नकली वेबसाइट बनाकर ग्रुप सी और डी की भर्ती के नाम पर फर्जी लिंक जारी किया है। इस फर्जीवाड़े का खुलासा होते ही उत्तर रेलवे की विजिलेंस टीम ने जांच शुरू कर दी। सत्यापन के बाद वेबसाइट को फर्जी घोषित किया गया।
रेलवे ने स्पष्ट किया है कि सभी वैकेंसी केवल आरआरबी और आरआरसी की आधिकारिक वेबसाइटों पर ही जारी की जाती हैं। उत्तर रेलवे ने उम्मीदवारों को फर्जीवाड़े से सतर्क रहने और आधिकारिक वेबसाइट www.rrcnr.org से जानकारी प्राप्त करने की सलाह दी है।
टीम ने यह भी पाया कि फर्जी आवेदन पत्रों में पदनाम और पते गलत हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से उम्मीदवारों को धोखाधड़ी से बचने की चेतावनी दी जा रही है।