केंद्रीय संसदीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद उन्हें AIIMS में भर्ती करवाया गया है. खुद मेघवाल ने कोरोना होने की पु्ष्टि ट्विटर के जरिए की.
The man who sold bhabijee papad to India is now admitted in India’s best hospital. Should have snacked on pappad no to cure corona as he claimed? https://t.co/XPo64kFgVK
— Swati Chaturvedi (@bainjal) August 9, 2020
#AD
#AD
Get well Soon…But Don't Forget "Bhabhi Ji Papad" https://t.co/MlW0zegBQQ
— Prashant Shukla (@JournoPrashant) August 8, 2020
उन्होंने लिखा,”कोरोना के शुरूआती लक्षण आने पर मैंने टेस्ट करवाया व पहली जांच नेगेटिव आने के बाद आज दूसरी जांच पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है, पर मेडिकल सजेशन पर AIIMS में भर्ती हूं. मेरा निवेदन है कि जो लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे.”
he didn't eat enough bhabhiji papad, pic.twitter.com/s11KjVl5sc
— haseeb khan (@haseebkhan_a) August 9, 2020
बता दें हाल में अर्जुनराम मेघवाल भाभी जी पापड़ का प्रचार करने पर चर्चा में आए थे. उन्होंने दावा किया था कि यह पापड़ कोरोनावायरस से रक्षा करने में मददगार है. अजीबो-गरीब दावे में मेघवाल ने कहा था कि पापड़ खाने से एंडीबॉडी बनेंगे, जो कोरोना से लड़ने वाली रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएंगे.
https://twitter.com/ndtv/status/1292292706404712449/photo/1
चार केंद्रीय मंत्री हुए कोरोना संक्रमित
इस तरह मेघवाल अब कोरोना से संक्रमित होने वाले चौथे केंद्रीय मंत्री बन गए हैं. इससे पहले शनिवार को ही कृषिराज्य मंत्री कैलाश चौधरी को भी कोरोना होने की पुष्टि हुई थी. उनका भी जोधपुर में इलाज चल रहा है.
गृहमंत्री अमित शाह और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. शाह का इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा है.
बता दें भारत में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,88,611 हो गई है. इनमें से 42,518 लोगों की मौत हो चुकी है.