फिल्म RRR ने बॉक्स ऑफिस पर डंका बजाने के बाद ऑस्कर अवॉर्ड्स में परचम लहराया है. गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में छाने के बाद RRR ने ऑस्कर भी अपने नाम कर लिया है. ऑस्कर के मंच पर नाटू नाटू पर स्पेशल परफॉर्मेंस भी हुई. जिसने सभी का दिल जीता. इस धमाकेदार गाने को प्रेम रक्षित ने कोरियाोग्राफ किया है. प्रेम रक्षित ने आज तक से खास बातचीत में नाटू नाटू गाने की मेकिंग का किस्सा शेयर किया था.

‘नाटू-नाटू’ के कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित ने बताया था- मैंने यह इंडस्ट्री अपने मां-पिताजी की वजह से ज्वॉइन की थी. हम बहुत ही गरीब परिवार से आते हैं. जब मुझे पहली बार 2008 में अवॉर्ड मिला था, तो मैंने यही कहा था कि मैं यह अवॉर्ड लेने स्टेज पर नहीं आया हूं, बल्कि मैं अपने मां-पापा के सामने खुद को सरेंडर करने आया हूं. आज मेरे काम को ग्लोबल लेवल पर पहचान मिल रही है, इससे बड़ी अचीवमेंट और क्या हो सकती है. ये देश के लिए गौरव की बात है.

कैसे बना ऐतिहासिक गाना नाटू नाटू?

प्रेम रक्षित ने कहा था- मैंने इस सॉन्ग को एक चुनौती की तरह लिया है. किसी एक स्टार के साथ काम करना आसान होता है. हर एक सुपरस्टार का अपना तरीका व स्टाइल होता है. ऐसे में दो अलग स्टाइल को एक साथ एक एनर्जी में ढालना वाकई चैलेंजिंग था. इन दोनों के एक्स्पीरियंस को मैंने एक ही स्केल में मिलाकर डांस की तैयारी की थी. मुझे इस गाने को कोरियोग्राफ करने में दो महीने लग गए थे. आप ही देखें, जब दोनों चलकर एक साथ आते हैं, तो उनकी चाल में भी वो परफेक्शन नजर आना चाहिए था. मैंने दोनों के लिए 110 मूव्स तैयार किए थे. इस बीच जब भी नर्वस होता, तो राजामौली का साथ मिलता था.

nps-builders

गाने की शूटिंग में लगे कितने दिन?

”इस गाने को शूट करने में 20 दिन लगे थे और 43 रीटेक्स में शूटिंग कंप्लीट हुई थी. इन 20 दिनों में रिहर्सल के साथ-साथ हमने गाने की शूटिंग भी पूरी कर ली थी. हालांकि इस गाने को कोरियोग्राफ करने में मुझे दो महीने लगे थे. मैं राजामौली सर के साथ एक लंबे समय से जुड़ा हूं. जब वो मेरे पास गाना लेकर आए, तो मैं पहले डर गया था. दोनों सुपरस्टार को एक साथ नचाना बहुत बड़ी बात थी. मैं इस प्रेशर में रहता था कि कहीं भी मेरी वजह से ये सुपरस्टार एक दूसरे से कमतर न दिखें. मुझे दोनों को ही समान एनर्जी में दिखाना था.”

”शूटिंग के आखिरी पल तक हम इस गाने में इंप्रोवाइज करते रहे थे. राजामौली सर को और फन मोमंट्स चाहिए होते थे, तो फिर हम इसे री-शूट किया करते थे. गाने के आखिरी पल तक मेरी अग्निपरीक्षा चलती रही थी.” शूटिंग एक्स्पीरियंस पर प्रेम ने बताया था- मॉर्निंग में जब वो अपने सीन्स की शूटिंग कर लिया करते थे, तो पैकअप के बाद थोड़ा रेस्ट लेकर वो शाम के 6 बजे मेरे पास रिहर्सल के लिए आ जाते थे. दोनों ही समय मेरे पास होते थे, फिर हम रिहर्सल रात 9 बजे तक करते थे. गाने की शूटिंग यूक्रेन में हुई थी.

नाटू नाटू की जीत से हर हिंदुस्तानी का सिर फक्र से ऊंचा हो गया है. आखिरकार नाटू नाटू गाने की मेकिंग में की गई मेहनत रंग लाई.

Source : Aaj Tak

Genius-Classes

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *