मुजफ्फरपुर जंक्शन के विस्तारीकरण योजना के तहत रेलवे भारत वैगन की फैक्ट्री तोड़कर इसकी संपत्ति नीलाम करेगा। इसके लिए शनिवार को डीआरएम अनिल कुमार गुप्ता की अगुवाई में रेल अधिकारियों की टीम ने जंक्शन का दौरा किया।
डीआरएम ने भारत वैगन की फैक्ट्री को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया। साथ ही इसकी जितनी भी संपत्ति है, उसकी जांच करने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यदि कोई इस्तेमाल होने लायक मशीन बची है तो उसे रखकर शेष सामग्री की नीलामी की प्रक्रिया भी शुरू करें। कहा कि फैक्ट्री की बाउंड्री वॉल नहीं तोड़ी जाएगी।
डीआरएम ने जानकारी दी कि भारत वैगन की संपत्ति के सर्वे के लिए संयुक्त टीम गठित की गई है। इसकी रिपोर्ट के आधार पर रेलवे भारत वैगन की संपत्ति को टेकओवर करेगी। उन्होंने अधिकारियों के साथ भारत वैगन की जमीन के मद्देनजर जंक्शन के मास्टर प्लान पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि भारत वैगन की जमीन पर सर्कुलेटिंग एरिया विकसित किया जाएगा साथ ही मुख्य द्वार की तरह दक्षिण द्वार का निर्माण किया जाएगा।
डीआरएम ने स्टेशन रोड होते हुए मालगोदाम चौक पर पम्पू पोखर तक निरीक्षण किया। उन्होंने पोखर का समतलीकरण कर यहां पार्क(ग्रीन जोन) निर्माण करने कर निर्देश दिया है। निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने इंजीनियरिंग विभाग व इलेक्ट्रिकल विभाग के कार्यों पर असंतोष जताते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई।
प्लेटफार्म छह के बगल में एक और प्लेटफार्म
निरीक्षण के दौरान डीआरएम अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि पार्सल कॉलोनी के जर्जर आवास तोड़ने के बाद वहां काफी जमीन खाली हो जाएगी। जहां 24 रैक की एक और लाइन बिछाकर प्लेटफार्म का निर्माण किया जाएगा। जो प्लेटफार्म संख्या सात कहलाएगा। वाशिंग पीट में दो अतिरिक्त 24 रैक के लाइन का निर्माण एक महीने में पूरा करने का निर्देश दिया गया है। यह रेलवे लाइन संख्या 15 व 16 होगा।
स्टेशन रोड में पानी बहाव रोकने का आदेश
डीआरएम ने स्टेशन रोड में होनेवाले जलजमाव का निरीक्षण किया। निर्देश दिया कि जल्द ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण पूरा करें ताकि जंक्शन का पानी सड़क पर नहीं बहे। डीआरएम को अधिकारियों ने बताया कि ड्रेनेज का निर्माण लगभग पूरा कर लिया गया है। जल्द इसे स्थायी नाले से जोड़ दिया जाएगा। ड्रेनेज सिस्टम बेहतर बनाने के लिए डीआरएम ने निर्देश दिया कि मालगोदाम चौक पर पार्सल कॉलोनी के 12 आवास को जल्द तोड़कर सभी जमीन व ड्रेनेज को रेलवे की चहारदीवारी में करें। 50 क्वार्टर का निर्माण चार ब्लॉक में रेलवे प्रशिक्षण केंद्र के छात्रावास के पास किया जा रहा है। पार्सल कॉलोनी के तोड़े गए आवास में रह रहे कर्मी को वहां शिफ्ट किया जाएगा।
सफाई में खामी देख लगायी फटकार डीआरएम ने सर्कुलेटिंग एरिया की सफाई में खामी देख नाराजगी जतायी व अधिकारियों को फटकार लगायी। प्लेटफार्म एक का नाला जाम होने पर भी फटकार लगाते हुए कहा कि ट्रैक पर हमेशा सफाई रहनी चाहिए।
बेकार खंभे, तार व सिग्नल टावर हटाने का आदेश डीआरएम ने निर्देश दिया कि जंक्शन पर इस्तेमाल नहीं हो रहे बिजली खंभे व तारों को जल्द हटाएं। इसके स्क्रैप की नीलामी कराएं। इमली रोड स्थित कॉलोनी में बिना इस्तेमाल के वर्षों के खड़े माइक्रो सिग्नल टावर को हटाने का भी आदेश दिया।
Input : Hindustan