नई दिल्ली। टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल ने एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के साथ एक महत्वपूर्ण करार किया है। यह समझौता भारत में हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट सेवा स्टारलिंक को लाने के उद्देश्य से किया गया है। एयरटेल ने मंगलवार, 11 मार्च को शेयर बाजार को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद कंपनी के शेयरों में 3% की वृद्धि दर्ज की गई और यह ₹1676.10 तक पहुंच गए।
#AD
#AD
समझौते का उद्देश्य
भारती एयरटेल ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि यह साझेदारी स्पेसएक्स के रेगुलेटरी अप्रूवल पर निर्भर होगी। इस सहयोग के तहत एयरटेल पूरे भारत में इंटरनेट सेवाओं के विस्तार के लिए स्पेसएक्स के साथ मिलकर काम करेगा। कंपनी अपने रिटेल स्टोर्स में स्टारलिंक उपकरण उपलब्ध कराने के साथ-साथ व्यवसायों को सैटेलाइट-आधारित हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने की योजना बना रही है।
एयरटेल की रणनीति और भविष्य की योजना
कंपनी का लक्ष्य इस साझेदारी के माध्यम से अपने मौजूदा नेटवर्क को सैटेलाइट तकनीक से और मजबूत करना है। एयरटेल पहले से ही यूटेलसैट वनवेब के साथ काम कर रहा है और अब स्टारलिंक को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ने से दूरदराज और इंटरनेट विहीन क्षेत्रों तक इसकी पहुंच बढ़ेगी। इससे ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में व्यवसायों व समुदायों को तेज इंटरनेट सुविधा मिलेगी, जिससे डिजिटल विकास को गति मिलेगी।
भारती एयरटेल का बयान
भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक एवं उपाध्यक्ष गोपाल विट्टल ने इस समझौते को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा, “स्पेसएक्स के साथ हमारी साझेदारी से भारत के सबसे दूरदराज क्षेत्रों में भी विश्व स्तरीय हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड सेवा प्रदान करने की क्षमता बढ़ेगी। यह हमारे ग्राहकों को किफायती और विश्वसनीय इंटरनेट सेवा सुनिश्चित करेगा, चाहे वे कहीं भी रहते या काम करते हों।”
यह करार भारत के टेलीकॉम सेक्टर में एक नए युग की शुरुआत करेगा, जिससे सैटेलाइट-आधारित इंटरनेट सेवाओं का विस्तार तेजी से संभव होगा।