भोजपुरी अदाकारा काजल राघवानी ने मुजफ्फरपुर नॉउ से बातचीत में एक बहुत बड़ी खबर का खुलासा किया है। चर्चित अभिनेत्री काजल राघवानी का फेसबुक पेज ” काजल राघवानी ऑफिशियल” को साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया है।

पेज को हैक करने वाले यह इंडियन हैकर इतने शातिर हैं कि वो सिर्फ बड़े-बड़े स्टार्स को ही अपना निशाना बना रहे हैं।

पेज हैक करने के बाद अब उनके पेज से हैकर पोस्ट भी करने लगे है। पेज हैक के संबंध में काजल राघवानी के पी.आर टीम से जुड़े लोग बताते है कि यह हैकर का एक बड़ा सरगना है।

 

दरअसल सेलिब्रिटी अपनी फिल्मों में शूटिंग करने में व्यस्त होते हैं, उन्हें इतना फुर्सत नहीं कि वह फेसबुक इंस्टाग्राम यूट्यूब के पेज को अपडेट रख सके जिस पेज के प्रशंसक करोड़ों में है।

एक सेलेब्रिटीज़ का यदि फॉलोवर्स मिलियन में जाता है तो उस पेज के माध्यम से करोड़ों की कमाई भी आती है।

यह कमाई आखिर सेलेब्रिटीज़ तक पहुंच ही नहीं पाती। क्योंकि यह सारा खेल कम्पनीयो का है। काजल राघवानी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है।

Genius-Classes

इंटरनेट के दौर में यह खबर सच में बहुत बुरी खबर है काजल राघवानी और उनके फैंस के लिए।

सेलेब्रिटीज़ के फैन उनको अपना प्यार देते हैं अपना कीमती वक्त देते हैं सोशल साइट पर लेकिन सोचिए सेलिब्रिटी CMS कस्टमर मैनेजमेंट सिस्टम कंपनी को अपना काम देती है। अपने पेज को हैंडल करने के लिए लेकिन यह कंपनी उनके पेज को हैक करके और खुद के हैंडल करने लग जाते हैं।

ये खबर भी काजल राघवानी ने अपने दूसरे पेज से दर्शकों के बीच में रखा है आपको बता दें कि उनके फॉलोअर्स की संख्या लगभ 48 लाख है।

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

nps-builders

अभिषेक रंजन, मुजफ्फरपुर में जन्में एक पत्रकार है, इन्होंने अपना स्नातक पत्रकारिता...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *