इंडिगो की पटना फ्लाइट का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि क्रू मेंबर यात्रियों को भोजपुरी में ब्रीफिंग दे रहे हैं. इंडिगो की इस पहल को यात्रियों ने सराहनीय बताया है. इसी के साथ यात्रियों ने अपील की है कि गोरखपुर, पटना, बनारस, कुशीनगर के यात्रियों के लिए भी भोजपुरी में ब्रीफिंग की जाए तो बहुत शानदार होगा. अपनी क्षेत्रीय भाषा में फ्लाइट में ब्रीफिंग सुनकर लोगों ने इस पहल को काफी सराहया है.
दिवाली और छठ महापर्व पर लोग बड़े शहरों से घरों की तरफ जाते हैं. इस दौरान फ्लाइट में अपनी क्षेत्रीय भाषा को सुनना लोगों को काफी पसंद आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के अनुसार फ्लाइट के क्रू मेंबर भोजपुरी में ही यात्रियों का स्वागत करते दिखाई दे रहे हैं. फ्लाइट के कैप्टन समेत स्टाफ की जानकारी भोजपुरी में ही दी जा रही है. यहां तक की क्रू मेंबर यात्रियों से पूछते हैं कि सभी को भोजपुरी समझ आ रही है या हिंदी में ट्रांसलेट किया जाए. जिस पर यात्री उन्हें भोजपुरी समझ आने का इशारा करते हैं.
वीडियो देखें :
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में इंडिगो फ्लाइट क्रू मेंबर बिहार की भाषाओं का जिक्र करते हुए कहते हैं कि उन्हें सिर्फ भोजपुरी आती है. इसी के साथ क्रू मेंबर कहते हैं कि सभी को एक ही परिवार का सदस्य समझते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को एक यूजर पोस्ट करते हुए कहते हैं कि इंडिगो के पटना फ्लाइट के क्रू मेंबर द्वारा भोजपुरी में ब्रीफिंग सराहनीय है. अगर गोरखपुर, पटना, बनारस, कुशीनगर के यात्रियों के लिए भी इसी तरह भोजपुरी में ब्रीफिंग हो तो बहुत शानदार होगा. आप लोग इंडिगो से अपील करें कि इसके लिए ठोस कदम उठाए.
दिल्ली-पटना फ्लाइट में जब क्रू मेंबर ने भोजपुरी में किया अनाउंस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो#Bhojpuri #lndigo pic.twitter.com/RZqxjr7K0L
— Muzaffarpur Now (@muzaffarpurlive) October 29, 2021
Source : Hindustan
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)