भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह इन दिनों अपने क्षेत्र में सक्रिय दौरे कर रही हैं। इन दौरों के बीच उन्होंने राजनीति में अपनी एंट्री का बड़ा संकेत दिया है। जहां सोशल मीडिया पर पवन सिंह की तीसरी शादी की अफवाहें चर्चा में हैं, वहीं ज्योति सिंह ने राजनीति में सक्रिय होने की इच्छा जाहिर कर इन खबरों को पीछे छोड़ दिया है।
2025 विधानसभा चुनाव में उतरने की संभावना
हाल ही में एक निजी कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ज्योति सिंह ने कहा कि यदि जनता का समर्थन और आशीर्वाद मिला, तो वह 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में जरूर उतरेंगी। पार्टी को लेकर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने स्पष्ट किया कि इस पर बाद में निर्णय लिया जाएगा, लेकिन किसी भी पार्टी से टिकट मिलने पर वह विचार करने को तैयार हैं।
संभावित निर्वाचन क्षेत्र: काराकाट या डेहरी
ज्योति सिंह ने यह भी इशारा किया कि वह काराकाट या डेहरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ सकती हैं। उनके इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में उनकी सक्रियता और आगामी चुनाव में उनकी संभावित भूमिका को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। इन दिनों ज्योति अपने क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क में जुटी हुई हैं, जिससे उनके चुनाव लड़ने की संभावना को बल मिल रहा है।
भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने चुनाव लड़ने का किया ऐलान। कहां से और किस पार्टी से लड़ेंगी इसपर अभी कुछ भी नहीं बोल रही है। #bihar @PawanSingh909 #politics pic.twitter.com/SjWEwYCyrb
— Shri Dhiraj Sharma (Journalist) (@ShriDhiraj) January 17, 2025
बिहार की राजनीति में नया चेहरा बनने की तैयारी
ज्योति सिंह का यह कदम बिहार की राजनीति में नए सिरे से हलचल पैदा कर सकता है। उनके सक्रिय दौरों और चुनाव लड़ने की इच्छा से यह स्पष्ट हो गया है कि वह राजनीति में अपनी पहचान बनाने को तैयार हैं। आने वाले दिनों में उनकी राजनीतिक योजनाएं बिहार की राजनीति को नई दिशा देने में अहम साबित हो सकती हैं।