आपको ज्ञात है कि आपके अपने शहर मुजफ्फरपुर में टाटा मेमोरियल सेंटर की शाखा “होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र, मुजफ्फरपुर” जिसमें फरवरी 2021 से कैंसर के मरीज का सुचारू रूप से इलाज कार्यरत है। आज दिनांक 16 फरवरी 2023 (वृहस्पतिवार) को पूर्वाह्न 11:00 बजे होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र मुजफ्फरपुर के परिसर में विधिवत भूमिपूजन और निर्माण कार्य शुरू किया गया।

जिसमे परमाणु ऊर्जा विभाग, भारत सरकार से 200 करोड़ का अस्पताल, 100 करोड़ एल्केम के वित्तीय सहायता से रेडियोथीरेपी ब्लॉक और बिहार सरकार द्वारा 15 एकड़ जमीन और 100 करोड़ की राशि की मदद की गई है। इस अस्पताल की पूरी लागत 400 करोड़ रुपए की है।

nps-builders

यह रेडियोथीरेपी ब्लॉक दिसंबर तक बन के तैयार हो जायेगी। यह बिहार का सबसे बड़ा रेडियोथीरेपी ब्लॉक बनने जा रहा है। जिसमें 4 रेडियोथीरेपी की मशीन लगेगा। इसके साथ साथ अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है जो 2 साल के अंदर बन के तैयार हो जाएगा। जिसमें 250 से ऊपर बेड होंगे। इस मौके पर होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र मुजफ्फरपुर के प्रभारी रविकांत सिंह ने भूमिपूजन किया। इस कार्यक्रम में एसकेएमसीएच के अधीक्षक बाबू साहेब झा आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Genius-Classes

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *