MUZAFFARPUR : बियाडा के प्रबंध निदेशक-सह-स्थानिक आयुक्त, बिहार भवन, नई दिल्ली, कुंदन कुमार ने मोतीपुर और बेला स्थित औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद, बेला इंडस्ट्रियल एरिया में बियाडा कार्यालय के सभागार में उद्यमियों और अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान, प्रबंध निदेशक ने मोतीपुर के मेगा फूड पार्क, लेदर पार्क महवल, इथेनॉल प्लांट और बेला इंडस्ट्रियल एरिया स्थित बैग क्लस्टर, टेक्सटाइल क्लस्टर एवं कॉस्मस का दौरा किया। इन औद्योगिक परियोजनाओं की स्थिति की समीक्षा के लिए अधिकारियों की टीम भी साथ थी।
बेला इंडस्ट्रियल एरिया के बियाडा कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में हुई बैठक में, उद्यमियों से सुझाव और फीडबैक प्राप्त किए गए। उनकी समस्याओं को सुना गया और समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाए गए। कुंदन कुमार ने उद्यमियों से आधारभूत संरचना को बेहतर बनाकर, उद्योग विभाग की औद्योगिक प्रोत्साहन नीति का लाभ उठाकर बड़े पैमाने पर उद्योग स्थापित करने का आह्वान किया।
बैठक में जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, नगर आयुक्त विक्रम वीरकर, सहायक समाहर्ता आकांक्षा आनंद, बियाडा के उप महाप्रबंधक रवि रंजन प्रसाद, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र अभिलाषा भारती, जिला अग्निशमन पदाधिकारी त्रिलोक नाथ झा, एलडीएम, कार्यपालक अभियंता (बिजली/पथ निर्माण), उद्यमीगण और अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे।