बिहार के सुपौल जिले में स्थित वीरपुर हवाई अड्डे से जल्द ही हवाई सेवाएं शुरू की जाएंगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कोसी क्षेत्र में अपनी प्रगति यात्रा के दौरान यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि वीरपुर एयरपोर्ट को उड़ान योजना के तहत लाने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। यहां छोटे विमानों का संचालन किया जाएगा, जिससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा।

सुपौल को मिली 298 करोड़ की सौगात

प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने सुपौल जिले के विकास के लिए 298 करोड़ रुपये की योजनाओं का ऐलान किया। उन्होंने 210 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया, जिससे जिले के बुनियादी ढांचे और विकास को गति मिलेगी।

मुख्यमंत्री के इस कदम से कोसी क्षेत्र के विकास में नई ऊर्जा आएगी और क्षेत्र के लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD