पश्चिम बंगाल में सोमवार को कंचनजंघा ट्रेन हादसे के बाद रेलवे ने बड़ा ऐलान किया है। रेलवे बोर्ड ने, 18799 रेल ड्राइवरों की भर्ती निकाली है। इसको लेकर सभी जोनल रेलवे महाप्रबंधकों को निर्देश दिया गया है कि ड्राइवर भर्ती की प्रक्रिया एक हफ्ते के अंदर पूरा किया जाये। रेलवे के इस फैसले से ओवर ड्यूटी कर रहे ट्रेन ड्राइवरों का बोझ कम होगा। साथ ही ऐसे में मानवीय चूक से होने वाले हादसों में भी कमी आएगी।
कंचनजंघा ट्रेन हादसे के बाद इंडियन रेलवे भर्ती बोर्ड ने Assistant Loco Pilots के 5696 पदों को बढ़ाकर 18,799 कर दिया है। रेलवे बोर्ड के निदेशक विद्याधर शर्मा ने इसकी सूचना जारी की है। बता दें कि रेलवे के पास सहायक लोको पायलट की कमी है। ट्रेन चलाने की ड्यूटी नौ घंटे की होती है लेकिन सहायक लोको पायलट की कमी के कारण ड्राइवर को 10 से 12 घंटे तक ट्रेन चलानी पड़ती है। ऐसे में ट्रेन हादसे की संभावनाएं बढ़ जाती है।