भारतीय हरफनमौला हार्दिक पांड्या का वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने के बाद पहला रिएक्शन सामने आया है। उनका कहना है कि इस यह पचाना मुश्किल है कि मैं वर्ल्ड कप के बचे हुए मुकाबले नहीं खेल पाऊंगा। बता दें, बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान अपनी ही गेंद पर फील्डिंग करते हुए पांड्या के टखने में चोट लगी थी। इस चोट से रिकवर करने के लिए उन्होंने NCA में खूब पसीना बहाया, मगर वह रिकवर नहीं हो पाए। पांडिया की स्थिति देख बीसीसीआई ने आईसीसी से उनके रिप्लेसमेंट की मांग की। आईसीसी की मंजूरी के बाद प्रसिद्ध कृष्णा को 15 खिलाड़ियों की टीम में जोड़ा गया है।
हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने पर दुख जताते हुए लिखा ‘इस फैक्ट को पचाना कठिन है कि मैं वर्ल्ड कप के बचे हुए मैच नहीं खेल पाऊंगा। मैं पूरी भावना के साथ टीम के साथ रहूंगा और हर मैच की हर गेंद पर उनको चीयर करूंगा। सभी की शुभकामनाओं, प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद, यह अविश्वसनीय है। यह टीम विशेष है और मुझे यकीन है कि हम सभी को गौरवान्वित करेंगे।’
बता दें, हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में भारत वर्ल्ड कप 2023 में तीन मुकाबले खेल चुका है और अभी तक उनकी कमी टीम को महसूस नहीं हुई है। हार्दिक पांड्या के चोटिल होने से सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी को प्लेइंग 11 में जगह मिली। शमी ने 3 मैचों में 14 विकेट चटकाकर सनसनी मचा दी। वहीं सूर्या ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया।
हालांकि हार्दिक के रहने से टीम अधिक संतुलित दिखाई देती है। भारत के पास 6 बॉलिंग ऑप्शन के साथ बल्लेबाजी में गहराई देखने को मिलती है। भारत फिलहाल 5 गेंदबाजों के साथ ही वर्ल्ड कप के मुकाबले खेल रहा है, अगर किसी दिन किसी एक गेंदबाज का दिन खराब हुआ तो भारत को इसका खामियाजा उठाना पड़ सकता है।