जेईई मेन 2022 की परीक्षा के लिए बड़ा बदलाव किया गया है। इस बार निजी डिजिटल केंद्राें पर यह परीक्षा नहीं हाेगी। शहर में 3 केंद्र हाेंगे, सभी नए। यूं ताे एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) द्वारा सेंटर काे लेकर अभी आधारिक घाेषणा नहीं की गई है, लेकिन सूत्राें के अनुसार एमआईटी (मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी), महिला पॉलीटेक्निक बेला और एलएन मिश्र कॉलेज ऑफ़ बिजनेस मैनेजमेंट को केंद्र के रूप में चुना गया है। गाैरतलब है कि पिछले सेशन तक जेईई की परीक्षाओं के लिए शहर और आसपास की डिजिटल एजेंसियाें काे केंद्र बनाया जाता रहा है। इस बार एनटीए केंद्राें में बदलाव के साथ-साथ परीक्षा के लिए विशेष गोपनीयता और सतर्कता बरत रही है। इस कारण 23 से शुरू हाेनेवाली इस परीक्षा के लिए अब तक स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्रों की जानकारी नहीं है। एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है। नोटिफिकेशन में सिर्फ निर्धारित शहर की जानकारी दी गई है, जहां उनका केंद्र हाेगा। बताया जा रहा है कि परीक्षा शुरू होने से 48 घंटा पहले जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को केंद्रों की सूचना दी जाएगी। परीक्षा में वरीय शिक्षकों को ही वीक्षक बनाया जाएगा।
पाठ्यक्रम में बदलाव नहीं, 90 प्रश्नों में से 75 का जवाब देना हाेगा अनिवार्य : जेईई मेन की परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। प्रश्नपत्र में पिछले साल की तरह 90 प्रश्न होंगे। उनमें से अभ्यर्थियों को 75 सवालों का जवाब देना होगा। एक्सपर्ट शिक्षक डॉ. नवीन ने बताया कि दो तरह के सवाल होंगे। पहले में एमसीक्यू टाइप प्रश्न होंगे और दूसरे में न्यूमेरिकल वैल्यू आधारित सवाल होंगे। निगेटिव मार्किंग भी होगी।
परीक्षार्थियों को अब तक एडमिट कार्ड का इंतजार
जेईई मेन 23 जून से 29 जून तक होनी है। लेकिन, परीक्षार्थियाें काे अब तक एडमिट कार्ड नहीं मिला है। इसे लेकर अभ्यर्थी परेशान हैं। परीक्षार्थी सौरव ने बताया कि उन्हें केवल इस बात की जानकारी है कि परीक्षा केंद्र मुजफ्फरपुर में होगा, लेकिन कौन सा केंद्र होगा यह पता नहीं है। मंगलवार को एडमिट कार्ड जारी किया जा सकता है। इसके अलावा अभ्यर्थियों को पहचान पत्र साथ में ले जाना होगा।
Source : Dainik Bhaskar