EXAM

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति 1 फरवरी यानी कल से इंटरमीडिएट परीक्षा कराने जा रहा है। इससे पहले बड़ा बदलाव का ऐलान किया गया है। दरअसल इस बार परीक्षार्थी जूते-मोज़े पहनकर भी एग्जाम दे सकते हैं। राज्य में इस वक़्त शीतलहर चल रही है, भीषण ठण्ड को देखते हुए बिहार बोर्ड ने स्टूडेंट्स को जूता-मोजा पहनकर जाने की अनुमति दी है। हालांकि कदाचार और नकलमुक्त परीक्षा को लेकर पूरी सावधानी बरती जायेगी।

अगर परीक्षा हॉल में स्टूडेंस्ट्स के पास से चीट-पुर्जे मिले तो उन्हें न सिर्फ निष्काषित किया जायेगा बल्कि मुकदमे का भी सामना करना पड़ेगा। बता दें कि बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 फरवरी 2024 से शुरू होकर 12 फरवरी 2024 तक चलेगी। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने सभी DEO को पत्र जारी कर जूता-मोजा पहनने पर लगी पाबंदी को हटाने का आदेश दिया है। इसे लेकर समिति की तरफ से एक पत्र भी जारी किया गया है।

समिति द्वारा परीक्षार्थी को जारी प्रवेश पत्र की कंडिका-04 में निर्देश दिया गया है कि परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहन कर आना सर्वथा वर्जित है अन्यथा वो परीक्षा नहीं दे पाएंगे। यानी कि अगर बच्चे बिना जूते-मोज़े के एग्जाम सेंटर जाते हैं तो उन्हें परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।

इस पत्र में कहा गया है कि समिति पत्रांक BSEB(SS)/KEN/1267/2024 दिनांक 18.12.2023 की कंडिका 10, समिति द्वारा परीक्षार्थी को जारी प्रवेश पत्र की कंडिका-04 एवं समिति द्वारा परीक्षा संचालन के लिए निर्गत मार्गदर्शिका की कंडिका-12 में निदेश दिया गया है कि परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहन कर आना सर्वथा वर्जित है, अन्यथा परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी लेकिन राज्य में वर्तमान में जारी शीतलहर के कारण छात्रहित को ध्यान में रखते हुए उपर्युक्त उल्लेखित निदेश को तत्काल निरस्त करते हुए अपवादस्वरूप इस वर्ष की आयोजित होने वाली इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 में परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहन कर परीक्षा भवन में प्रवेश करने की अनुमति दी गई है।

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

Passionate and seasoned News Editor with a keen eye for impactful stories and a commitment to journalistic excellence. Over 3 years of experience in the dynamic field of news editing, ensuring accuracy,...