MUZAFFARPUR : माफिया की नयी-नयी करतूत सामने आ रही है। जमीन निबंधन फर्जीवाड़े को रोकने के तमाम प्रयास को विफल कर निबंधन फर्जीवाड़े को अंजाम दिया जा रहा है।

हमनाम महिला को जमीन मालिक के रूप में खड़ा कर बोचहां थाना के भगवानपुर मोहल्ला की कीमती जमीन फर्जी तरीके से लिखवा ली गई। यह आरोप लगाते हुए नगर थाने में बोचहां थाना के कर्णपुर ककड़ाचक टोला निवासी अमिता देवी ने एफआईआर दर्ज कराई है।

उन्होंने एक महिला समेत चार प्रॉपर्टी डीलर को जमीन निबंधन फर्जीवाड़े में नामजद आरोपित बनाया है। नगर थानेदार विजय कुमार सिंह ने बताया कि छानबीन की जा रही है। अमिता देवी ने पुलिस को बताया है कि बोचहां अंचल के भगवानपुर मौजा में उसकी पैत्रिक संपत्ति है। अमिता का कहना है कि काजल कुमारी नामक महिला को फर्जी तरीके से उसकी पुत्री बताकर निबंधन कार्यालय में लाया गया और 11.5 डिसमल जमीन निबंधन करा लिया गया है। हालांकि, जिस जमीन का निबंधन कराया गया है उसे वह पहले ही बेच चुकी है। नगर थानेदार विजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की एफआईआर दर्ज कर छानबीन की जा रही है। निबंधन कार्यालय से सीसीटीवी फुटेज लिया जाएगा।

Source : Hindustan

clat-patna-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD