बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों के लिए राहतभरी खबर आई है। केंद्रीय चयन परिषद ने यह स्पष्ट किया है कि EWS (Economically Weaker Section) और NCL (Non-Creamy Layer) प्रमाण पत्र के अभाव में किसी भी उम्मीदवार को अयोग्य नहीं ठहराया जाएगा। परिषद ने बुधवार को कहा कि इस मामले में सामान्य प्रशासन विभाग से मार्गदर्शन मांगा गया है और उसी के आधार पर आगे के निर्णय लिए जाएंगे।
नए निर्देशों के अनुसार:
• शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और दस्तावेज सत्यापन 9 दिसंबर 2024 से आयोजित किया जाएगा।
• अभ्यर्थी जो भी प्रमाण पत्र लाएंगे, उसके आधार पर परीक्षा में भाग ले सकते हैं।
• प्रमाण पत्र की काल अवधि या निर्गम तिथि के कारण किसी भी उम्मीदवार को अयोग्य नहीं ठहराया जाएगा।
जुलाई 2023 में सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन में EWS और NCL प्रमाण पत्र की मांग नहीं की गई थी। हालांकि अब चयन परिषद द्वारा वर्ष 2022 के EWS और NCL प्रमाण पत्र की मांग की जा रही है। इससे कई सफल अभ्यर्थी आक्रोशित थे क्योंकि उनके पास ये प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं थे।
अभ्यर्थियों ने पटना में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया था। उनका कहना था कि प्रक्रिया के दौरान अतिरिक्त प्रमाण पत्र की मांग अनुचित है। लेकिन अब, केंद्रीय चयन परिषद के इस निर्णय से आंदोलनरत अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है।
यह कदम उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने और अपनी मेहनत का लाभ उठाने का अवसर देगा। अंतिम निर्णय सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार लिया जाएगा।