बिहार के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया हैं। बिहार सरकार ने बड़े पैमानों पर पुलिस अधिकारियों का तबादला किया हैं। गृह विभाग ने 31 दिसंबर को इसको लेकर आदेश जारी कर दिया हैं। इस दौरान 45 IPS को इधर से उधर कर दिया गया है। जिन IPS अधिकारियों का प्रमोशन हुआ था, उन्हें नई जिम्मेदारी दी गई।
राकेश कुमार बने मुजफ्फरपुर के नए एसएसपी#Muzaffarpur #SSP #IPSRakeshKumar pic.twitter.com/L5QWB3wy8D
— Muzaffarpur Now (@muzaffarpurlive) December 31, 2022
वहीं पटना के एसएसपी को डीआईजी बनाया गया हैं हालांकि प्रमोशन होने के बाद भी अगले आदेश तक आईपीएस मानवजीत सिंह ढिल्लो पटना के एसएसपी के पद पर बने रहेंगे। जबकि कैमूर के एसपी राकेश कुमार मुजफ्फरपुर का नए एसएसपी बनाए गए हैं एवं मुजफ्फरपुर के वर्तमान एसएसपी जयंत कांत का तबादला पुलिस उप महानिरीक्षक, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल के पद पर किया गया हैं। वहीं पटना के सिटी एसपी सेंट्रल का ट्रांसफर नवादा कर दिया गया हैं।