मध्य प्रदेश के भोपाल में इनकम टैक्स विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। भोपाल के पास मंडोरा गांव के जंगल में लावारिस हालत में खड़ी एक इनोवा कार से 15 करोड़ रुपए नकद और 55 किलो सोना बरामद किया गया है। जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि इतनी बड़ी रकम और सोने का मालिक कौन है।

पुलिस और आईटी विभाग की टीम को गुप्त सूचना के आधार पर रात करीब दो बजे कार की तलाशी के दौरान दो बैग मिले। बैग खोलने पर उनमें भारी मात्रा में कैश और सोना पाया गया। शुरुआती जांच में सोने का वजन 55 किलो होने का अनुमान लगाया गया है। कार का रजिस्ट्रेशन ग्वालियर के एक व्यक्ति के नाम पर है, जिसे लेकर जांच जारी है।

माना जा रहा है कि इनकम टैक्स की छापेमारी से बचने के लिए इस सोने और नकदी को जंगल में छोड़ा गया था। भोपाल और आसपास के क्षेत्रों में इनकम टैक्स विभाग द्वारा हाल ही में चल रही छापेमारी के दौरान कई ठिकानों से नकदी, सोना और अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं।

इससे पहले, लोकायुक्त पुलिस ने भोपाल में एक पूर्व आरटीओ कांस्टेबल के घर पर छापेमारी कर करीब 3 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति जब्त की थी। इस कार्रवाई में 2.85 करोड़ नकद और अन्य निवेश के कागजात बरामद हुए।

अधिकारियों का कहना है कि इन घटनाओं के पीछे जुड़े सभी संदिग्धों की पहचान की जा रही है और कानूनी कार्रवाई तेज कर दी गई है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD