कांग्रेस नेता जयराम नरेश में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पलटी कुमार हैं और उनके खून में पलटी है। जयराम रमेश ने आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने कई बार अपने सहयोगी दलों के साथ विश्वासघात किया है। बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान जयराम रमेश बिहार के औरंगाबाद जिले में पहुंचे थे, जहां पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने ये बातें कहीं।

जयराम रमेश ने कहा कि इंडिया गठबंधन की पहली बैठक पटना में हुई थी। इसके बाद बेंगलुरु-मुंबई-दिल्ली में भी बैठक हुई, लेकिन हमें इसका संकेत नहीं मिला कि नीतीश कुमार पलटी मारने का सोच रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति में कोई गिरगिट है तो नीतीश कुमार हैं।

नीतीश कुमार के अलग होने बाद इंडिया गठबंधन का क्या होगा? इस सवाल के जवाब में जयराम रमेश ने कहा कि पलटी कुमार तो चले गए, आरएलडी भी चली गई, 28 पार्टियां थीं और अभी 26 पार्टियां हैं। हमलोग मजबूत हैं। सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर बातचीत चल रही है। उन्होंने बताया कि हर बातचीत में लेनदेन की बात होती है। हर पार्टी को कुछ देना पड़ता है कुछ लेना पड़ता है। जो भी होगा, जल्द ही घोषणा हो जाएगी।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि 2022 और 2023 में भारत जोड़ो न्याय यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक हुई थी। अब मणीपुर से महाराष्ट्र तक ये भारत जोड़ो न्याय यात्रा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो अमृत काल की बात करते हैं, लेकिन हकीकत है कि पिछले 10 साल में अन्यायकाल रहा है। किसानों पर अन्याय, युवाओं पर अन्याय, हिस्सेदारी में अन्याय और श्रमिकों पर अन्याय हुआ है। इसी को लेकर न्याय यात्रा निकाली गई है। वह इसलिए ताकि हम संदेश पहुंचाएं कि पिछले 10 साल में जो हुआ है उससे हम छुटकारा पाएं।

Source : Hindustan

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD