मुजफ्फरपुर में मेट्रो योजना पर पहली उच्चस्तरीय बैठक 27 सितंबर को, फिजिबिलिटी रिपोर्ट होगी पेश

मुजफ्फरपुर: शहर में मेट्रो सेवा के संभावित परिचालन को लेकर किए गए सर्वेक्षण के बाद 27 सितंबर को पटना में पहली उच्चस्तरीय बैठक होगी। इस बैठक में रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस (राइट्स) की टीम और नगर विकास विभाग के अधिकारी शामिल होंगे। राइट्स द्वारा मुजफ्फरपुर समेत चार शहरों – दरभंगा, भागलपुर, और गया – में मेट्रो सेवा की फिजिबिलिटी रिपोर्ट और मोबिलिटी प्लान प्रस्तुत किए जाएंगे।

बैठक में मेट्रो रूट, स्टेशन और अन्य तकनीकी बिंदुओं पर विमर्श किया जाएगा, जिसके बाद मेट्रो के रूट और स्टेशनों की मॉडलिंग की जाएगी। राइट्स ने पिछले महीने शहर में मेट्रो परियोजना से जुड़े तकनीकी, सामाजिक और आर्थिक पहलुओं का सर्वे पूरा किया था। नगर विकास एवं आवास विभाग के संयुक्त निदेशक शशिभूषण प्रसाद ने बताया कि इस बैठक में मेट्रो परियोजना की रूपरेखा तय करने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD